नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरा T20I आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पूर्व कप्तान एमएस धोनी की एक खास फेहरिस्त में बराबरी कर लेंगे। यह लिस्ट है भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की। माही इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव चौथे। धर्माशाला टी20 में सूर्या आज माही की बराबरी कर लेंगे और संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद उनके आगे रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी रह जाएंगे। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित-कोहली की जोड़ी इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुकी है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान लाइव स्कोर U19 एशिया कप यहां देखें सू...