नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की ओर से करीब दो महीने की देरी से 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट की घोषणा की गई है। पिछली बार फरवरी में बीसीसीआई ने इस लिस्ट को जारी किया था और अब अप्रैल में सूची को सार्वजनिक किया गया है। 2023-24 के लिए 30, लेकिन 2024-25 के लिए 34 खिलाड़ियों के साथ बोर्ड ने करार किया है, जो एक अक्टूबर से 30 सितंबर तक लागू रहता है। कुल चार ग्रेड बीसीसीआई ने काफी समय पहले तैयार किए थे, जिनमें अलग-अलग सैलरी खिलाड़ियों को मिलती है। ऐसे में आप जान लीजिए कि किस ग्रेड में कितना पैसा मिलता है और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने का क्राइटेरिया क्या है?सेंट्रल कॉन्टैक्ट में किसे कितना पैसा मिलता है? हर बार की तरह इस बार भी बीसीसीआई ने ए प्लस, ए, बी और सी कैटेगरी में खिलाड़ियों को जगह दी है। अलग-अलग कै...