नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अब ओडीआई के साथ-साथ घरेलू टूर्नामेंट पर भी फोकस बढ़ा रहे हैं। उन्होंने वनडे फॉर्मेट के विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तो हामी भरी ही थी, अब वह टी20 फॉर्मेट के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते नजर आएंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिटमैन ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अपनी इच्छा जताई है कि वह मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में खेलना चाहते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया, 'रोहित ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट में मुंबई के लिए खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की है।' रोहित शर्मा ने ये फैसला तब लिया है जब वह टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई ने लीग ...