नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। रोहित को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। टूर्नामेंट का 10वां संस्करण भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा। आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने मंगलवार को टूर्नामेंट के कार्यक्रम का अनावरण करते हुए रोहित की नियुक्ति की घोषणा की। रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता थी। वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। वह भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं।ICC ने पहली बार किया ये काम आईसीसी ने पहली बार किसी एक्टिव प्लेयर (जिसने क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया) को टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है। रोहित ने पिछले साल अमे...