नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में अपना लोहा मनवाया। सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया पर व्हॉइटवॉश का खतरा मंडरहा था, मगर तीसरे वनडे में शानदार खेल दिखाते हुए भारत ने 9 विकेट से मैच जीता। भारत की इस जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 237 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 121 रनों की नाबाद पारी खेली। रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर का यह 50वां शतक था। अपनी इस पारी में हिटमैन ने 13 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। इन 3 सिक्स के साथ रोहित शर्मा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के वर्ल्ड रिकॉर्ड के नजदीक पहुंच गए हैं। यह भी पढ़ें- भारत का अगला मैच कब? IND vs AUS टी20 सीरीज की डेट और टाइमिंग कर लीजिए नोट यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्य...