नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- रोहित शर्मा की आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के कारण अपना विकेट गंवाने के लिए अक्सर आलोचना होती रही है। लेकिन इस खिलाड़ी का नेचुरल अंदाज आक्रामक ही है। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि उनकी टीम ने इस पूर्व कप्तान को अपना इस तरह का रवैया बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया। रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रन की नाबाद और मैच विजेता पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की है। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के आक्रामक अर्धशतकों की बदौलत 16वें ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए। जय...