नई दिल्ली, मई 1 -- रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक टी20 टीम के लिए 6000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा से ज्यादा रन एक टीम के लिए सिर्फ विराट कोहली ने बनाए हैं। विराट ने आरसीबी के लिए 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने ये कमाल किया है। लिस्ट में एमएस धोनी और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों का नाम भी शामिल है। एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है, लेकिन रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में 6000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 6000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। रन मशीन...