नई दिल्ली, मई 31 -- गुजरात टाइटंस के खिलाफ IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे। हिटमैन ने 81 रनों की धुआंधार पारी खेल MI को 228 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया, जिसके जवाब में GT 208 रन ही बना सकी। रोहित को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। जब पूर्व कप्तान इस अवॉर्ड को लेने पहुंचे तो उन्होंने खुद को 'किस्मतवाला' बताया। दरअसल, रोहित के कुछ कैच जीटी के खिलाड़ियों ने छोड़े, वहीं कुछ शॉट्स जो उनके फील्डर के पास जाने चाहिए थे वो गैप में गए। इस वजह से रोहित ने कहा कि आज उनका दिन था। यह भी पढ़ें- रोहित बने POTM, नाम दर्ज हुए 3 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा मैच के बाद बोले, "मैंने सिर्फ चार अर्द्धशतक लगाए हैं। और ज़्यादा अर्द्धशतक लगाना अच्छा लगता। एक टीम के तौर...