नई दिल्ली, अगस्त 15 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आगामी वनडे सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वह अभिषेक नायर के साथ जिम में ट्रेनिंग करते हुए नजर आए। वहीं सोशल मीडिया पर भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मैदान पर नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने दो महीने से ज्यादा समय से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस के लिए मैच खेला था। रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे में खेलते हुए दिखेंगे। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रोहित वनडे फॉर्मेट से भी हट सकते हैं। इन सब अफवाहों के बीच रोहित ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और सीरीज की तैयारी पर ध्यान लगा रहे हैं। वह अभिषेक...