नई दिल्ली, मई 12 -- T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहा है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे। अब उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। रोहित शर्मा ने बताया है कि उन्हें इस बात का पूरा एहसास है कि कब उन्हें खेल से हटना है। हिटमैन ने ये भी दावा नहीं किया है कि वे 2027 के वनडे विश्व कप में खेलेंगे या नहीं। सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार के साथ एक लंबे इंटरव्यू में रोहित ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने अभी तक खेल को समाप्त नहीं किया है। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने खेलने के अंदाज पर कहा, "पहले मैं पहले 10 ओवर में 30 गेंदें खेलता था और सिर्फ 10 रन बनाता था, लेकि...