नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में दमदार शतक जड़ा है। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में धमाके के साथ वापसी की है। 7 साल के लंबे इंतजार के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए रोहित ने मुंबई के लिए खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में 62 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस शतक के साथ रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। यह रोहित शर्मा के लिस्ट ए करियर का सबसे तेज शतक है। उन्होंने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में बनाया था। रोहित शर्मा ने 164.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 94 गेंदों में 155 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के ज...