नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आग का गोला बन गए। हिटमैन रोहित ने कमाल की पारी खेली और इस दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। रोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने के मामले में विराट कोहली को धोबी पछाड़ लगाई और साथ में कई कीर्तिमान भी बनाए। रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड आईपीएल में हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा भी कई कीर्तिमान उन्होंने स्थापित किए हैं। रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 20 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किए हैं। रोहित से आगे सिर्फ क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स हैं। गेल ने 22 और एबी डिविलियर्स ने 25 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम ...