नई दिल्ली, मई 5 -- मुंबई इंडियंस (एमआई) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच मंगलवार को आईपीएल 2025 का 56वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत होगी। इस मैच से पहले जीटी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक खास तोहफा मिला है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार (5 अप्रैल) को स्पेशल वीडियो शेयर किया। वीडियो में रोहित शर्मा, सिराज को हीरे की अंगूठी सौंपते हुए नजर आए। आपके जहन में सवाल होगा कि आखिर सिराज को इतना बेशकीमती गिफ्ट क्यों मिला? दरअसल, भारतीय टीम ने रोहित की अगुवाई में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाले भारतीय स्क्वॉड को बीसीसीआई ने डायमंड रिंग से सम्मानित किया। बोर्ड ने फरवरी 2025 में नमन अवॉर्ड्स के दौरान चैंपियन प्लेयर्स को डायमंड रिंग का तोहफा दिया था। उस फंक्शन में ...