नई दिल्ली, फरवरी 9 -- भापतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 'फ्लॉप शो' पर फुल स्टॉप लगा दिया है। वह फॉर्म में लौट आए हैं। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने रविवार को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने बतौर ओपनर उतरने के बाद 90 गेंदों में 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। उन्होंने 305 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 76 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने सिक्स लगाकर सेंचुरी कंप्लीट की। यह उनके वनडे करियर का 32वां शतक है। रोहित ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा है। दरअसल, रोहित वनडे में सबसे कम पारियों में 32 शतक तक पहुंचने वाले दूसरे प्लेयर हैं। रोहित ने 259 वनडे पारियों में यह आंकड़ा छुआ। सचिन ने 283 पारियों में 32 वनडे शतक लगाए थ...