नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस शानदार उपलब्धि की बदौलत रोहित शर्मा अब दुनिया की 6 अलग-अलग टीमों के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 6 या उससे अधिक टीम के खिलाफ 2000 या उससे अधिक रन बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ दो हजार से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने आठ टीमों के खिलाफ ये कारनामा किया...