नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- हिटमैन रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अद्भुत उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा ने शतकों का अर्धशतक इंटरनेशनल क्रिकेट में ठोक दिया है। विंटेज हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक करते हुए अपना लोहा मनवाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अर्धशतक और तीसरे मैच में शतक जड़कर रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों के अर्धशतक तक पहुंच गए। वे ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ 10वें खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर को भी पीछे छोड़ने में सफल हुए हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज में किसी भी बल्लेबाज का ये पहला शतक है। दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एडिलेड में अर्धशतक जड़ा था और सिडनी में कमाल का शतक जड़ा है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 50वां शतक है। वनडे क...