नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- पूर्व क्रिकेटर और पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता सबा करीम ने रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाने की तीखी आलोचना की है। वो भी तब जब उन्होंने कुछ महीने पहले ही टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का सरताज बनाया। अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति के फैसले पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर रोहित शर्मा कप्तान नहीं हैं तो फिर टीम में क्यों हैं। उन्होंने चयन समिति पर सवाल उठाते हुए कहा, 'टीम में आप क्यों रख रहे हैं? अगर वो कैप्टन नहीं हैं तो फिर एक बात साफ है ना कि आप उनका फ्यूचर देख नहीं रहे कि वो 2027 के वर्ल्ड कप में रहेंगे, तो फिर आप ऐसे खिलाड़ी को टीम में नहीं रखिए जो आपको लगता है कि 2027 में आपके हिसाब से मौजूद नहीं रहेंगे।' क्रिकेटप्रेमियों को 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का बेसब्री से इंतजार ...