नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके रोहित शर्मा ने भारतीय वनडे टीम की कप्तानी गंवा दी है। बीसीसीआई ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया। वह टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं। 38 वर्षीय रोहित के नेतृत्व में भारत का प्रदर्शन बेजोड़ रहा। उन्होंने 56 वनडे मैचों में कमान संभाली, जिसमें से भारत ने 42 जीते। उनकी कप्तानी में जहां भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला तो वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया। रोहित की लीडरशिप में भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। गिल को वनडे कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने रोहित को लेकर बड़ी बात कही है। 44 वर्षीय कैफ ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''रोहि...