नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- हिटमैन रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ा इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय बन गए हैं। इस उपलब्धि तक दुनिया के सिर्फ 5 बल्लेबाज ही पहुंच पाए हैं। इनमें एक नाम भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का है। रोहित शर्मा ने जैसे ही एडिलेड वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा रन बनाया। वैसे ही उनके रन ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1000 हो गए। रोहित शर्मा पहले मैच में 8 रन बना पाए थे। अगर उस मैच में वे 2 रन बना लेते तो उसी मैच में इस उपलब्धि तक पहुंच जाते। हालांकि, थोड़े से इंतजार के बाद वह इस उपलब्धि पर पहुंच ही गए। रोहित के अलावा दो और एशियाई बल्लेबाज इस उपलब्धि तक पहुंचन च...