नई दिल्ली, मई 31 -- Rohit Sharma New Records: मुंबई इंडियंस (एमआई) के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में गरदा उड़ा दिया। रोहित ने मुल्लांपुर के मैदान पर 50 गेंदों में 9 चौकों और चार छक्कों के दम पर 81 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत एमआई ने 228/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में जीटी छह विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी और एमआई ने क्वालीफायर-2 में एंट्री कर ली। 'हिटमैन' रोहित को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। रोहित ने एलिमिनेटर में एक-दो नहीं बल्कि 5 नए रिकॉर्ड बनाए।रोहित आईपीएल प्लेऑफ में 80 प्लस रन स्कोर करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने 38 साल और 30 दिन की उम्र में यह कारनामा अंजाम दिया। उन्होंने माइकल हसी को पछाड़कर हैरतअ...