नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Smallcap Multibagger Stock Swaraj Suiting: क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शेयर बाजार में लिस्टेड एक कंपनी में निवेश किया है। रोहित के अलावा इस कंपनी में युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा ने भी दांव लगाया है। इसी तरह, क्रिकेट जगत से श्रेयस अय्यर के पिता सतोष वेंकटेश्वरन अय्यर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच अभिषेक मोहन नायर भी शेयर खरीदारों में शामिल हैं। आइए कंपनी और निवेश के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।किस कंपनी पर लगाया है दांव? दरअसल, रोहित शर्मा समेत ये 4 लोग स्मॉलकैप कंपनी स्वराज सूटिंग के प्रेफरेंशियल इश्यू में शेयर प्राप्त करने वाले 198 प्रस्तावित आवंटियों में शामिल हैं। कंपनी की नियामक फाइलिंग के अनुसार, चारों को 11,000-11,000 शेयर मिलेंगे। बता दें कि स्वराज सूटिंग ने कुल 43,76,500 इक्वि...