नई दिल्ली, अगस्त 30 -- Multibagger Stock: भारत के वन-डे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक मल्टीबैगर स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। हम बात कर रहे हैं रिलाएबल डेटा सर्विसेज (Reliable Data Services) की। रोहित शर्मा ने अपनी हिस्सेदारी में से 0.50 प्रतिशत हिस्से को बेचा है। यह ट्रांजैक्शन 29 अगस्त को ओपन मार्केट के जरिए किया गया था। बता दें, महज एक महीने में इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है।रोहित शर्मा ने बेच दिए 53,200 शेयर एक्सचेंज के डाटा के अनुसार रोहित शर्मा ने 53,200 शेयरों को 163.91 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचा है। जिसकी कुल वैल्यू 87.20 लाख रुपये होती है। बता दें, दिसंबर 2023 की शेयरहोल्डिंग के अनुसार रोहित शर्मा की इस कंपनी में कुल हिस्सेदारी 1 प्रतिशत थी। उनके पास तब 1,03,200 शेयर थ...