नई दिल्ली, फरवरी 25 -- भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरुआती अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और सेमीफाइनल में जगह कंफर्म कर ली है। इन दोनों मैचों के दौरान भारत के स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हैट्रिक लेने के काफी करीब पहुंच गए थे। हालांकि इन दोनों में से अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का पूरा मौका था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की गलती की वजह से वह हैट्रिक लेने से चूक गए। कैच छूटने के बाद रोहित मैदान पर हाथ मारते हुए दिखे। हालांकि बाद में उन्होंने अक्षर से वादा किया था कि वह गेम के बाद उन्हें डिनर पर ले जाएंगे। अब अक्षर ने डिनर पार्टी को लेकर राज खोले हैं। अक्षर पटेल ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लिए थे। वहीं भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं, ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि क्या कैच ड्रॉप...