नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का सोमवार, 8 सितंबर की देर रात अस्पताल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस में चिंता फैल गई, कई लोग सोच रहे थे कि क्या सब कुछ ठीक है। हालांकि उनके आने का कारण सार्वजनिक रूप से नहीं बताया गया, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों ने तुरंत अपना समर्थन और शुभकामनाएं व्यक्त कीं। बताया जा रहा है कि हिटमैन मुंबई के कोकिलाबेन असपताल में देर रात दिखाई दिए। आप भी देखें वीडियो- यह भी पढ़ें- सिराज ने इस ICC अवॉर्ड के लिए ठोकी दावेदारी, रेस में दो और गेंदबाज भी View this post on Instagram A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan) रोहित शर्मा के फैंस उनका क्रिकेट के मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हिटमैन अब सिर...