नई दिल्ली, मार्च 22 -- सोशल मीडिया पर एक बच्ची अपने पुल शॉट्स के लिए वायरल हो रही है। यह छह साल की लड़की पाकिस्तान की है और इसका नाम है सोनिया खान। वीडियो में सोनिया बहुत ही शानदार अंदाज में शॉट्स लगा रही है। उसके पुल शॉट्स की तुलना भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा से हो रही है। प्लास्टिक बॉल से खेलते हुए उसका वीडियो एक्स पर अंग्रेज क्रिकेट अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने शेयर किया है। देखते ही देखते यह वीडियो दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स में वायरल हो गया है। बेधड़क अंदाज में शॉट्सइस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति सोनिया को क्रिकेट की प्रैक्टिस करा रहा है। वह घर के बारामदे में उसे प्लास्टिक की गेंद फेंक रहा है। इन गेंदों पर सोनिया बेधड़क अंदाज में शॉट्स लगा रही है। खासतौर पर उसका पुल शॉट लगाने का अंदाज बहुत निडर है। सोनिया को इतने शानदार ...