नई दिल्ली, जून 6 -- भारत के स्टार स्पिनर पीयूष चावला ने शुक्रवार दोपहर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 36 साल के इस खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर इसकी घोषणा की। पीयूष चावला भारत की दो वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वॉड, 2007 और 2011, के हिस्सा रह चुके हैं।। उन्होंने ने 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और खेल के तीनों प्रारूपों में 43 विकेट लिए। वहीं आईपीएल के इतिहास में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में 192 शिकार किए थे। यह भी पढ़ें- कोहली को गिरफ्तार करो.बेंगलुरु भगदड़ मामले के बीच ट्रेंड होने लगा #ArrestKohli लेग-ब्रेक स्पिनर आईपीएल में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, क...