नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। टेम्बा बावुमा ने कहा है कि जब रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेल रहे थे तो वह स्कूल में थे। टेम्बा बावुमा और रोहित शर्मा की उम्र में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन फिर भी ये बयान हैरान करने वाला है, क्योंकि टेम्बा बावुमा की उम्र इस समय 35 के पार है, जबकि रोहित शर्मा 38 के पड़ाव को पार कर चुके हैं। ऐसे में 3 साल का अंतर ही दोनों की उम्र में है। असल में टेम्बा बावुमा ये बताना चाह रहे थे कि रोहित शर्मा को कितना अनुभव इंटरनेशनल क्रिकेट का है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को घुटनों पर ला दिया था। टेम्बा बावुमा ने रोहित शर्मा को लेकर बात की और कहा कि जब भारतीय टीम ने 20...