नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद रोहित शर्मा की शान में कसीदे गढ़े। उन्होंने कहा कि आपको उनकी फॉर्म के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह जब लय में होते हैं तो विरोधी गेम से बाहर हो जाते हैं। इस सीजन में पहली बार रोहित शर्मा का बल्ला गरजा और उन्होंने अर्धशतक जड़कर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी लिया। हार्दिक पांड्या ने कहा कि वे सरल क्रिकेट खेलने और अपनी रणनीति को कार्यान्वियत करने पर ध्यान लगा रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (नाबाद 76 रन) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68 रन) के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत लगातार तीसरी जीत दर्ज की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 गेंद में 114 रन की अटूट साझेदारी हुई और मुंबई...