नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- इस आईपीएल सीजन में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की हालत बहुत खराब है। 5 मैच में से वह सिर्फ 1 ही जीत पाई है और पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर है। उसके ठीक नीचे चेन्नई सुपर किंग्स है और वो भी 5 बार की चैंपियन रही है। एसआरएच पॉइंट टेबल में सबसे नीचे हैं। मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम लगातार प्रयोग तो कर रही लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही। पूर्व कैप्टन रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाने का दांव कितना सही है? क्या मुंबई के कैप्टन हार्दिक पांड्या यहां गलती कर रहे हैं? इसी मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू और आरसीबी के पूर्व हेड कोच संजय बांगर में एक शो के दौरान खूब नोक-झोंक हुई। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के 'टाइम आउट' में संजय बांगर ने रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाए जाने को गलत बताया। उन्होंने दल...