नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा के खराब फॉर्म के कारण मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल के मौजूदा सत्र में अभी तक लय नहीं पकड़ सकी है । मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित अब इस सत्र में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में ही खेल रहे हैं । उन्होंने पांच मैचों में 0, 8 , 13 , 17 और 18 स्कोर किया है । मुंबई ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया और टीम चार हार और दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है । अंजुम ने पीटीआई वीडियो से कहा , 'आप खराब फॉर्म में हो सकते हैं। यह कोई अपराध नहीं है। लेकिन इससे टीम को मदद नहीं मिल रही। इससे मुंबई को वह शुरुआत नहीं मिल सकी जो मिलनी चाहिए थी।' यह भी पढ़ें- MI के हेड कोच महेला जयवर्धने को भज्जी ने क्यों दे दी ईगो दूर रखने की सल...