नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहीं स्नेह राणा ने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा 2 नवंबर को नवी मुंबई में खेले गए आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। वर्ल्ड कप जब भारतीय टीम जीती तो वह इमोशनल हो गए थे। इसको लेकर स्नेह राणा ने कहा है कि रोहित को इमोशनल देखकर हम भी भावुक हो गए थे। रोहित शर्मा मैच के काफी देर बात तक स्टेडियम में ही नजर आए थे। स्नेह राणा ने फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, "रोहित शर्मा हमारे महिला विश्व कप का फाइनल देखने आए थे - वह काफी इमोशनल हो गए थे, उन्हें इस तरह देखकर हम भी बहुत भावुक हो गए थे।" रोहित शर्मा की कई तस्वीरें मैच के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें साफ द...