नई दिल्ली, मई 12 -- रोहित शर्मा चर्चा में हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अंतरराष्ट्रीय टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब वह सिर्फ एकदिवसीय मैच खेलते रहेंगे। अपनी कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने वाले रोहित शर्मा की गिनती खतरनाक बल्लेबाजों में होती रही है। क्या आप जानते हैं कि अगर रोहित शर्मा के स्कूल के कोच नहीं होते तो वह एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि स्पिन गेंदबाज होते? यह खुलासा खुद रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में किया है। खेल पत्रकार विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या क्रिकेट में नेचुरली गिफ्टेड क्रिकेटर या लीडर जैसा कुछ होता है तो उनका जवाब था कि ये बेकार की बात है। नेचुरली गिफ्टेड जै...