नई दिल्ली, मई 7 -- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार (7 अप्रैल) को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने वाले रोहित अब भारत के लिए सिर्फ वनडे खेलेंगे। टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित होगी। ऐसे में नए कप्तान को लेकर अटकलों का सिलसिला शुरू हो गया है। रोहित के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के चार मजबूत दावेदार हैं। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली लिस्ट में नहीं हैं। कोहली को अगर फिर से कप्तानी की पेशकश हुई तो वह शायद राजी ना हों। उन्होंने 2022 में टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ी थी। कोहली ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने जिंदगी में खुश रहने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।जसप्रीत बुमराह 31 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्...