नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में लय में लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिट मैन जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे । रोहित शर्मा इस सत्र में 6 मैचों में अर्धशतक तो दूर, 30 का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को 26 रन का स्कोर उनका सर्वोच्च स्कोर है। मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच बाउचर ने आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स से कहा , 'हमने इस मैच में रोहित शर्मा की शैली के बड़े छक्के देखे। मुझे उसके तेवर पसंद आए। उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे। वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा।' यह भी पढ़ें- उसका जाने का टाइम आ गया है...रोहित को लेकर किसने दिया ये दिल तोड़ देने ...