नई दिल्ली, फरवरी 23 -- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल रहे हैं। हिटमैन के लिए ये टूर्नामेंट आखिरी आईसीसी इवेंट भी साबित हो सकता है। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। ऐसे में 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में वे खेल नहीं पाएंगे। जून में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत पहुंचा नहीं है तो वे वहां भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। अब अगला आईसीसी वनडे टूर्नामेंट रोहित शर्मा के लिए वर्ल्ड कप 2027 है और उसमें अभी ढाई साल साल बाकी हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दावा किया है कि रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल टूर्नामेंट हो सकता है। भारत शायद सबसे अच्छे दिन पीछे छूट चुके हैं। सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया के स्तंभों में से एक हैं, हालाँकि टेस...