नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज में नजर आने वाले हैं। रोहित शर्मा इस सीरीज में बतौर कप्तान तो नहीं खेलेंगे, लेकिन एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर दिखाई देंगे। इस दौरान रोहित शर्मा के निशाने पर कई रिकॉर्ड भी होंगे। संभावित रूप से 10 बड़े रिकॉर्ड रोहित शर्मा अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उनको कमाल की बल्लेबाजी और फील्डिंग करनी होगी। कुछ रिकॉर्ड तो वे आराम से बना सकते हैं। इस स्टोरी में आप जान लीजिए कि वे कौन से रिकॉर्ड हैं, जिन्हें हिटमैन अपना निशाना बना सकते हैं।1. 500 इंटरनेशनल मैच रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में टॉस के बाद ही 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। वे ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय होंगे। उनसे पहले स...