नई दिल्ली, मार्च 8 -- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के वनडे भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद रोहित 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। हालांकि उप कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में इन दोनों महान खिलाड़ियों (विराट, रोहित) के संन्यास पर चर्चा नहीं हो रही है। रोहित और विराट ने पिछले साल टी20 विश्व कप के तुरंत बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लेने ले लिया था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि अभी तक रोहित के भविष्य को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। हालांकि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर लीडरशिप में कुछ बदलाव होता है तो हार्दिक पांड्या इसके लिए ...