नई दिल्ली, फरवरी 15 -- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शायद इस वजह से रिस्क नहीं लिया क्योंकि बीसीसीआई उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है। नितिन पटेल की अगुवाई वाली अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बुमराह की लेटेस्ट स्कैन रिपोर्ट में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन उन्होंने अभी तक पूरी तरह से गेंदबाजी शुरू नहीं की है। चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी मुश्किल से एक हफ्ते दूर थी, इसलिए चयनकर्ता और टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, उम्मीद है कि इस सीरीज में बुमराह टीम की अगुवाई कर सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा का क्या होगा? यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित पर्सनल कार से पहुंच...