नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ मुंबई के आखिरी मैच के बाद गंभीर गैस्ट्रोएंटेराइटिस होने के कारण टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पुणे में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस वजह से वह विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे, अब उनको लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। वह जल्द ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम के साथ जुड़ सकते हैं। वह आगामी मैचों में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आ सकते हैं। यह भी पढ़ें- विराट कोहली-रोहित शर्मा के लाइव मैच कब, कहां और कैसे देखें लाइव? जानें टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल 29 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए जयपुर में मुंबई टीम से जुड...