गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित अल्फा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सोनेट क्रिकेट क्लब ने उदयभान क्रिकेट एकेडमी को छह विकेट से पराजित कर दिया। हरफनमौला खेल के लिए रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। लीग मुकाबले में बुधवार को उदय भान क्रिकेट एकेडमी बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में 163 रन पर ही आउट हो गई। मोहम्मद शफीन ने 37 और नमन ने 32 रन बनाए। शौर्य को तीन विकेट और रोहित को दो विकेट मिला।सोनेट क्रिकेट क्लब ने 31.4 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया। साहिल कुमार ने 49 रन, कैरव ने 48, रोहित शर्मा ने 37 रन बनाए।अंश को दो विकेट हासिल हुआ।मैच में दो विकेट लेने के साथ 37 रन की अहम पारी खेलने के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...