गाज़ियाबाद, मई 30 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे स्पोर्ट्स सन शील मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी ने उदयभान क्रिकेट एकेडमी को दो विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा ने चार विकेट लेने के बाद 12 रन भी बनाए। उदयभान क्रिकेट एकेडमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 165 रन पर आउट हो गई। अभिराज ने 63 रन,नमन ने 30,शौर्य ने 25 और सिद्धार्थ ने 21 रन बनाए। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।इसके जवाब में खेलने उतरी ग्रीनफील्ड क्रिकेट एकेडमी ने 32 ओवर में आठ विकेट खोकर 169 रन बना विजय प्राप्त की। प्रज्ञान ने 47 रन, सिद्धार्थ ने 36 रन, अर्जुन ने 18 और रोहित शर्मा ने 12 रन बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...