नई दिल्ली, फरवरी 20 -- भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल के लिए गुरुवार 20 फरवरी का दिन ऐतिहासिक हो जाता और वे उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो जाते, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक ली है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से अक्षर पटेल पटेल हैट्रिक नहीं ले पाए। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दो विकेट दो गेंदों में निकाल दिए थे, लेकिन इसके बाद आसान सा कैच कप्तान रोहित शर्मा ने छोड़ दिया। इसके बाद रोहित शर्मा का रिऐक्शन देखने लायक था और वे खुद से निराश थे और जमीन पर हाथ पीटते नजर आ रहे थे। अक्षर पटेल भारत की ओर से अपना पहला और पारी का 9वां ओवर फेंकने के लिए आए। उनके लिए एक स्लिप कप्तान रोहित शर्मा ने दी हुई थी। अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर ही तंजीद हसन को चलता किया। इसकी अगली गेंद पर अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को...