नई दिल्ली, मार्च 3 -- भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद खूब ट्रोल हो रही हैं। एक्स पर रोहित के फैन्स उन्हें जमकर सुना रहे हैं। एक फैन ने रोहित शर्मा का पुराना वीडियो ट्वीट किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'रोहित शर्मा की फिटनेस के बारे में मिचेल स्टार्क से पूछना मैडम।' यह वीडियो टी-20 वर्ल्ड कप है, जहां रोहित ने स्टार्क की गेंदों पर छक्कों की बारिश कर दी थी। गौरतलब है शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को मोटा बता दिया था। उन्होंने लिखा कि खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा काफी मोटे हैं। इसके अलावा वह कप्तान के तौर पर भी बहुत प्रभावी नहीं हैं। इसके बाद सियासी हलकों के साथ-साथ क्रिकेट के फैन्स भी उनकी जमकर लानत-मलानत कर रहे हैं। लोग बोले-अपमान बर्दाश्त नहींएक यूजर ने लिखा है कि रोहित शर्मा की फैन फॉ...