नई दिल्ली, मार्च 15 -- चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को भी जीवनदान मिल गया है। बताया जा रहा है कि जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सिरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सिरीज में भारत का प्रदर्शन काफी खराब था। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे। यहां तक कि आखिरी टेस्ट में रोहित ने खुद को टीम से बाहर कर लिया था। इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने भारत की कमान संभाली थी। बीसीसीआई का समर्थनअब चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद रोहित को बीसीसीआई का पूरा समर्थन मिला है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बोर्ड और चयनकर्ता रोहित को एक और बड़े टूर पर बतौर कप्तान भेजने का फैसला किया है। बोर्ड का कहना है कि रोहित ने साबित कर दिया है कि वह क्या क...