नई दिल्ली, जून 29 -- 29 जून.यह तारीख भारतीय खिलाड़ियों और उनके फैंस के दिलों-दिमाग में जिंदगीभर बसी रहेगी। आज ही के दिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी, इससे पहले टीम 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही थी। वहीं 2007 के बाद यह भारत का पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब था। फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से धूल चटाई थी। खिताबी मुकाबले में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे कई हीरो थे, मगर पूरे टूर्नामेंट के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने जो कमाल किया वो एक सच्चा योद्धा ही कर सकता है। यह भी पढ़ें- SA के 19 साल के प्लेयर ने रचा इतिहास, मियांदाद का 48 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा रोहित शर्मा टी20...