नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- विजय हजारे ट्रॉफी में आज मुंबई का मैच उत्तराखंड से हो रहा है। इस मैच को देखने के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हजारों की गिनती में दर्शक पहुंचे हुए हैं। आकर्षण का केंद्र रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में 155 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। हालांकि दूसरे मैच में रोहित शर्मा और उनके फैंस के हाथ निराशा लगी क्योंकि हिटमैन पारी की अपनी पहली गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। रोहित शर्मा का दिल उस समय ज्यादा टूटा जब वह अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलकर आउट हुए। यह भी पढ़ें- LIVE: विराट कोहली ने शतक की तरफ बढ़ाए कदम, खेल रहे हैं तूफानी पारी उत्तराखंड के लिए पारी का पहला ओवर देवेंद्र सिंह बोरा ने डाला। पहली पांच गेंदें अंगकृष रघुवंशी ने खेली। ओवर की आखिरी गेंद पर जब रोहित शर्मा को स्ट्राइक मिली तो बोरा न...