नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- रोहित शर्मा से हाल ही में वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई है। वहीं टेस्ट और टी20 से वह पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं। हिटमैन अपने करियर के आखिरी फेज में चल रहे हैं, मगर इसके बावजूद फैंस के दिलों में उनके लिए प्यार कम नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ जिसमें रोहित शर्मा मुंबई के फेमस शिवाजी पार्क में घंटो भर प्रैक्टिस कर बाहर निकल रहे हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हैं। ऐसे में पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और रोहित शर्मा के मेंटोर अभिषेक नायर बाहर निकलते हैं और फैंस से अपील करते हैं। यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड की जीत से पाकिस्तान क्यों हुआ बेइज्जत? टॉप-4 में भारत समेत इनका राज रोहित शर्मा के मेंटोर के साथ-साथ उनके बॉडीगार्ड का रोल अदा करते हुए अभिषेक नायर फैंस से कहते हुए नजर आ रहे हैं ...