नई दिल्ली, जून 3 -- मुंबई इंडियंस की टीम रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरा क्वालीयर हारने के साथ ही आईपीएल 2025 से बाहर हो गई। मुंबई इंडियंस ने जारी सीजन में कुल 16 मैच खेले, जिसमें 9 में टीम को जीत मिली, जबकि सात में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद मुंबई के कई खिलाड़ी पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का टी शर्ट पर आटोग्राफ और बैट लेते हुए नजर आए। हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा ने कर्ण शर्मा का दिल तोड़ दिया। दरअसल रोहित शर्मा ने कई खिलाड़ियों को बल्ला गिफ्ट में दिया, जिसमें सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का नाम भी शामिल है। हालांकि इस दौरान कर्ण शर्मा भी रोहित से बल्ला लेने के लिए उनके पास पहुंचे लेकिन रोहित ने उनको साफ मना कर दिया और अपना किट बैग दिखाते हुए कहा कि ये पूरा खाली हो गया है। यह भी पढ़ें- पंजाब ने 7 दिन में खेले हैं...