नई दिल्ली, मार्च 4 -- रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। विराट कोहली (84) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 265 रनों का टारगेट 48.1 ओवर में चेज किया। टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को दुबई के मैदान पर ही खेला जाएगा। रोहित ने बतौर कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट में 'फाइनल का चौका' लगाकर नया इतिहास रचा है। वह कप्तानों में सुपर से भी ऊपर पहुंच गए हैं। दरअसल, रोहित चारों पुरुष आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले 2023 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला था। हालांकि, दोनों मर्...