नई दिल्ली, जुलाई 16 -- रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। दोनों के साथ फॉर्म एक समस्या थी, लेकिन जिस कद के दोनों खिलाड़ी थे, वे कभी भी वापसी करने का दम रखते थे। हालांकि, उन्होंने खेल से दूर जाना उचित समझा, लेकिन भारतीय टीम उनकी कमी को इंग्लैंड में महसूस जरूर कर रही है। ये बात खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कही है। उन्होंने विराट और रोहित के रिटायरमेंट पर भी बयान दिया है। 2007 के बाद से भारत इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना संजोए बैठा है, लेकिन ये अब तक संभव नहीं हुआ है। 2021-22 में भारत बहुत करीब आया था, लेकिन रीशेड्यूल टेस्ट मैच में भारत को हार मिली थी और सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी। अब बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी ...